डलहौजी का आहला और रिखनाली गांव बनाएं कंटेनमेंट जोन

तलविंदर सिंह । बनीखेत
उपमंडल डलहौजी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद यहां प्रशासन ने कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए हैं। प्रशासन ने ग्राम पंचायत ओसल के तहत गुनियाला वार्ड नंबर सात के गांव रिखनाली व आहला गांव को कंटेनमेंट जोन तथा तथा इसके साथ लगते शेष क्षेत्र को बफर जोन में शामिल किया है। इसके अलावा नगर परिषद के अप्पर बकरोटा वार्ड नंबर एक को कंटेनमेंट जोन और इसके साथ लगते शेष क्षेत्र को बफर जोन में शामिल किया गया है।

एसडीएम जगन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में एक-एक मामला सामने आने के बाद उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट और बफर जोन की श्रेणी में शामिल किया है उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़ कंटेनमेंट जोन में न तो कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश करेगा व न ही वहां से कोई बाहर आएगा, जबकि बफर जोन व आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।