मांगे नहीं मानने पर परिवहन मुख्यालय का घेराव करेंगे पीसमील वर्कर्स: धर्म सिंह राणा

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश के पीसमील कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश परिवहन मुख्यालय शिमला का घेराव करने का अल्टीमेटम दे दिया है। शुक्रवार को अंतरराज्यीय बस स्टैंड सुंदरनगर के एचआरटीसी पीसमील वर्कर्स की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्म सिंह राणा ने की। धर्म सिंह राणा ने एचआरटीसी प्रबंधन पर पीसमील वर्कर्स की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एचआरटीसी में कार्य कर रहे पीसमील कर्मचारी लगातार सरकार और प्रबंधन के द्वारा शोषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के परिवहन मंत्री को भी प्रबंधन द्वारा गुमराह किया जा रहा है। वहीं बैठक के उपरांत एचआरटीसी वर्कशॉप एक गेट मीटिंग का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : सांप के काटने से युवक की मौत

समस्त कर्मचारियों ने पीसमील वर्कर को जल्द से जल्द पुरानी पॉलिसी को बहाल करने की मांग की है। पीसमील कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पॉलिसी परिवहन निदेशक मंडल में 128 बैठकों में बनाई गई थी। इसके तहत 410 पीसमील कर्मचारी अनुबंध में लाए गए थे। उन्हें वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नियमित भी कर दिया गया है। लेकिन बाकी बचे हुए 933 के करीब पीसमील कर्मचारियों को पुरानी पॉलिसी के तहत कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े : चामुंडा तथा ज्वालामुखी मंदिर में अब कोविड टेस्टिंग की भी सुविधा

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानने के कारण उन्हें विवश होकर संघर्ष की राह पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं कर्मचारियों ने चेताया है कि पीसमील कर्मचारियों की मांगें नहीं मानने की सूरत में परिवहन मुख्यालय शिमला का घेराव किया जाएगा।