शिशु विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष जोशी ने संभाला कार्यभार

Pediatrician Dr. Ashutosh Joshi took charge
शिशु विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष जोशी ने संभाला कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
शिशु विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष जोशी (Dr. Ashutosh Joshi) ने सीएससी खेरिया में आज कार्यभार संभाला। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लिया गया यह नया कदम स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार तक पहुंचाने का ताजा उदाहरण आज हिमाचल प्रदेश के नुुरपुर हल्के मे देखनेे को मिला।

पहले ही दिन सुबह 8ः00 बजे से ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित व गांववासीयो ने भी डॉक्टर का भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि डॉ.आशुतोष शिशु विशेषज्ञ हैं जो पूर्व में सिविल अस्पताल नूरपुर में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे चुके है तथा नूरपुर ही नहीं आसपास की विधानसभाओं में इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली तथा भटियात क्षेत्र के मरीज भी चिकित्सा सहायता प्राप्त करने हेतु मिलने आते है।

यह खबर पढ़ेंः बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए 31 मई को होगी मुख्य परीक्षा 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार का धन्यवादी हूं तथा आप लोगों ने आज जो मान सम्मान मुझे दिया वह मेरी नूरपुर सिविल अस्पताल में जन सेवाओं को देखकर दिया है। उन्होंने कहा कि नूरपुर अस्पताल में लंबे समय तक सेवाएं दी है अब मैं सीएचसी खैरियां में भी उसी सेवा भाव से काम करूंगा।

इस मौके पर पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएचसी से सीएचसी तक के सफर में पूर्व विधायक अजय महाजन का बहुत सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि डॉक्टर आशुतोष जैसे काबिल डॉक्टर यहां आए हैं।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मरीजों का खैरियां में स्वागत है तथा किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए स्थानीय पंचायत से संपर्क कर सकते हैं। खैरियां व आसपास की पंचायतों की जनता की चिरकाल से यह मांग थी कि डाक्टर सैनी की तरह अच्छा डॉक्टर यहां पर तैनात किया जाये जिसका एक सपना मुख्यमंत्री सुखविदंर सिंह सुक्खू ने धरातल पर जनहित में साकार करके व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया।

उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह की सरकार में डॉक्टर सैनी ने इस अस्पताल मे अपनी जो सेवाएं जनता को दी थी वह भी तारीफ के योग्य है। आज भी लोग उनको याद करते है। डाक्टर सैनी ने अपने कार्य काल में इस अस्पताल का भवन आधुनिक तरीके से बनाकर खैरियां के लोगों को विश्व स्तर पर जोडने का काम किया था तब पंचायत काफी पिछडी थी इसको विकसित करने की योजना सतमहाजन ने संजोयी थी।

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान विजया कुमारी, उप प्रधान राहुल तथा अन्य पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों में ओकार सिंह, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह, पूर्व प्रधान निर्माण सिंह, भूतपूर्व सैनिक रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।