बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए 31 मई को होगी मुख्य परीक्षा

Main examination will be held on May 31 for admission in B.Ed colleges
बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए 31 मई को होगी मुख्य परीक्षा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) (एचपीयू) ने आगामी सत्र के लिए बीएड के दो वर्षीय कोर्स में 8500 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विश्वविद्यालय ने इसके संबंधित शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

एचपीयू के शिक्षा विभाग, बीएड कालेज धर्मशाला और विश्वविद्यालय से संबधित सभी 73 बीएड कालेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए जारी इस शेड्यूल के अनुसार 31 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबधित बीएड कालेजों में 85 फीसदी सीटें मूल हिमाचलियों के लिए आरक्षित रहेंगी।

15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के छात्रों से भरी जाएंगी। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। 18 अप्रैल से अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। वहीं छात्र इसके लिए 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही निजी और सरकारी कालेजों में मेरिट को ध्यान में रखकर सीटें भरी जाएंगी। एचपीयू की ओर से प्रोस्पेक्टस वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

यह खबर पढ़ेंः सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को देनी होगी एक हजार फीस
बीएड डिग्री कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार, जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग श्रेणियों के अंत्योदय, आईआरडीपी अभ्यर्थियों को पांच सौ रुपये फीस देनी होगी। फीस क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से देनी होगी।

यह शैक्षिक योग्यता जरूरी
उम्मीदवार के स्नातक स्तर पर 50 फीसदी अंक होने चाहिए। एससी, एसटी उम्मीदवार के स्नातक स्तर पर 45 फीसदी अंक होने चाहिए। अगर उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर कर रखी है, तो उम्मीदवार के 55 फीसदी अंक होने चाहिए। अगर एससी, एसटी उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर कर रखी है तो उम्मीदवार के 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।