पर्वतारोही बलजीत कौर की मौत की खबर सुनने पर क्या बीती इस मां पर पढ़ें!

Read on what happened to this mother after hearing the news of the death of mountaineer Baljit Kaur!

उज्जवल हिमाचल। सोलन

बेशक ही पर्वतारोही बलजीत कौर को लेकर सोशल मीडिया में अनहोनी की सूचना मिल रही थी। लेकिन मां का दिल नहीं मान रहा था कि बेटी के साथ अनहोनी घटना घट चुकी है। एक खास बातचीत के दौरान यह बात हिमाचल की बेटी (Himachal’s daughter) पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना पर मुझे विश्वास नही हो रहा था। मैं हमेशा भक्ति में लीन रहती हुं, सुबह भी गुरु की भक्ति में लीन थी। उन्होंने कहा कि वह मेरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की बेटी है। दुआओं का ही असर है कि उसके कुशल होने की जानकारी मिली है। अधिकारियों द्वारा भी बेटी के कुशल होने की जानकारी दी गई है।

फिलहाल बेटी से बात नहीं हो पाई है। जिला सोलन के अंतर्गत ममलीग के छोटे से गांव से संबंध रखने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर के चोटी पर चढाई करते हुए दम घुटने से मौत की खबर आग की तरह से फैल गई थी। आनन-फानन में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल व सूबे के मुख्यमंत्री (Chief Minister) सहित असंख्य लोगो ने शोक व्यक्त कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में गर्मी से मिली लोगों को राहत

लेकिन कुछ समय पश्चात सूचना आई कि बलजीत को रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन सुबह ही पर्वतारोही बलजीत कौर के घर पहुंच गया था। लेकिन कुछ समय पश्चात राहत की खबर ने मायूस चेहरे पर खुशी लौटा दी। आशा वर्कर के अतिरिक्त रिश्तेदार (Relative) एवं अन्य ग्रामीण भी बलजीत के घर पहुंचना शुरू हो गए थे।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।