विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में एमआरआई मशीन का पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किया शुभारंभ 

स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विवेकानंद अस्पताल कृत संकल्पितः शांता कुमार क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ, एमआरआई के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर

विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में एमआरआई मशीन का पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किया शुभारंभ 

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
विवेकानंद अस्पताल पालमपुर (Vivekanand Hospital Palmpur) में एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former MLA Shanta Kumar) द्वारा किया गया। एमआरआई मशीन की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर शांता कुमार ने विवेकानंद हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। साथ ही एमआरआई (MRI) जांच की सुविधा से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। एमआरआई मशीन का शुभारंभ होने से जरूरतमंदों को अब विवेकानंद अस्पताल में ही जांच की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय लिदबड मेले का हुआ शुभारंभ

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द विवेकानंद हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा रेजिडेंस तैयार कर दिए जाएंगे ताकि डॉक्टरों को यहां रहने की सुविधा मिल सके। विवेकानंद अस्पताल मैं एमआरआई मशीन को स्पॉन्सर कराने पर अस्पताल के डायरेक्टर विमल राय दूबे ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के जीएम देव कुमार, जीएम एचआर विनोद व विनुल कॉल का आभार व्यक्त किया।

आने वाले समय में भी इनका सहयोग हमें इसी तरह से मिलता रहे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विमल राय दुबे ने कहा कि एमआरआई मशीन एक विशेष चिकित्सा जांच उपकरण है, जिससे अनेकों बीमारियों की त्वरित जांच कर उसके निदान में सफलता पाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि बाकी निजी अस्पतालों से हम एमआरआई का मूल्य 30 प्रतिशत कम रखेंगे। एमआरआई के लिए अब तक क्षेत्र के मरीजों को बाहर रेफर किया जाता था, लेकिन अब विवेकानंद अस्पताल में ही एमआरआई जांच होगी।

इससे लोगों के समय की बचत होगी व साथ ही जांच होने से बीमारियों के वास्तविक कारण का समय पर पता चल पाएगा और ईलाज भी सही दिशा में आगे बढ़ेगी।“ इस अवसर पर डॉ. मनोज लुथरा सीइओ जेपी हेल्थ केयर एंड ट्रस्टी वीएमआरटी, डॉ. संजीव सूद ट्रस्टी वीएमआरटी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।