पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष में बैठने की बनाएं आदतः बंबर ठाकुर

Former Chief Minister Jairam Thakur should make it a habit to sit in the opposition: Bamber Thakur
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष में बैठने की बनाएं आदतः बंबर ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब विपक्ष में बैठने की आदत बनाएं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश का धन ऐशो आराम पर उड़ाया और पूरे पिछले 5 साल हवा में घूमते रहे व हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतरे जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दफ्तर भी पैदल जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः तेंदुए ने 22 भेड़ों पर किया हमला, 11 मृत व 11 लापता, भेड़ पालक का लाखों का नुकसान

बंबर ठाकुर ने कहा कि अभी सरकार को बने सिर्फ 2 महीने का समय हुआ है और सरकार ने काफी अहम फैसले लिए हैं। व्यवस्था परिवर्तन चला हुआ है और उसे देखें यह कैसे कांग्रेस सरकार जनहित में फैसले ले रही है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री आधारहीन बयानबाजी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है, तो विपक्ष में बैठकर जनहित के कार्यों में सहयोग करें, जैसी उन्हें भूमिका दी गई है। उसका पालन करें और प्रदेश सरकार कांग्रेस की है और मुख्यमंत्री स्वयं फैसले लेने में सक्षम है।

बंपर ठाकुर ने कहा कि भाजपा के विधायक त्रिलोक जम्वाल भी आए दिन आधारहीन बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई इसकी भी जांच होनी चाहिए।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।