तेंदुए ने 22 भेड़ों पर किया हमला, 11 मृत व 11 लापता, भेड़ पालक का लाखों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। मंडी

उपमंडल थुनाग की उपतहसील बागाचणौगी के गांव शिवा थाच में एक भेड़ पालक की गौशाला में रखी 22 भेड़ों पर तेंदुए द्वारा हमला किया गया है। इस हमले में अभी तक 11 भेड़ें मृत अवस्था और 11 भेड़े अभी लापता हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा राज्सव विभाव के पटवारी को मौके की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर यथासंभव मदद की जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय वनरक्षक को भी सूचित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, उपतहसील बागाचणौगी की ग्राम पंचायत थाना के गांव शिवा थाच में तेंदुए द्वारा गौशाला में घुसकर 22 भेड़ों पर हमला किया गया है। इससे पीड़ित भेड़ पालक भोप सिंह पुत्र झाबे राम का लाखों का नुकसान हुआ है। भेड़ पालक भोप सिंह ने जंगलों से वापस लाने के बाद अपनी गौशाला में 22 भेड़ों को रखकर अपने घर चले गए थे। वहीं सुबह जब भेड़ पालक गौशाला की तरफ गया तो मौके पर तेंदुए द्वारा मचाए गए तांडव को देख उसके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ेंः करसोग में भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान के साथ जलकर राख हुई गौशाला

भेड़ पालक को मौके पर गौशाला का दरवाजा टूटा हुआ मिला। भेड़ पालक भोप सिंह ने घटना को लेकर गांव के अन्य लोगों को सूचित किया और गांव के सभी लोगों ने भेड़ों की तलाश की। इसमें से 11 तेंदुए द्वारा मारी गई भेड़ें मृत अवस्था में मिली हैं और 11 भेड़े लापता हैं। मामले की पुष्टि करते हुए रविवार को एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राज्सव विभाग की ओर से संबंधित पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि भोप सिंह पुत्र झाबे राम की कुल 22 भेड़ें थी जिसमें से 11 भेड़े मृत पड़ी हुई मिली हैं 11 भेड़े लापता है। पारस अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित भेड़ पालक के हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रशासन की ओर से राहत प्रदान की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।