करसोग में भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान के साथ जलकर राख हुई गौशाला

Gaushala burnt to ashes along with two storey house due to fierce fire in Karsog
करसोग में भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान के साथ जलकर राख हुई गौशाला

उज्जवल हिमाचल। मंड़ी
करसोग से लगभग 30 किलोमीटर दूर मेहरन क्षेत्र के जेड गांव में रविवार तड़के लगभग 1ः30 बजे आगजनी की बड़ी घटना पेश आई है। आग लगने से दो मंजिला मकान के चार कमरों सहित एक गौशाला जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में धर्मदेव पुत्र तिलकराम निवासी गांव जेड को 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पया है।

यह भी पढ़ेंः कल से बिगड़ सकते है मौसम के मिजाज,येलो अलर्ट हुआ जारी


धर्मदेव ने बताया कि आगजनी की घटना में घर का सारा सामान राशन, कपड़े, बर्तन, सोना, चांदी व जेवर कुछ भी बचाया नहीं जा सका है। आग लगने का पता लगते ही गौशाला में रखे मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया।

कार्यालय कानूनगो मोतीराम चौहान ने बताया कि प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार नायब तहसीलदार पागणां रूप लाल द्वारा पीड़ित परिवार को दो तरपाल तथा 10,000 की सहायता राशि मुहैया करवाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।