60 वर्ष से ऊपर लोगों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खुलेंगे एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र

7वीं घोषणा
budget seassion 2022-23

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सीएम जयराम ने की बजट भाषण की शुरुआत शायरी से की…

मिट्टी से कुछ ख्वाब उगाने आया हूं
मैं धरती का गीत सुनाने आया हूं
चार दिए तेरी दहलीज पर रोशन हैं
मैं एक और दिया जलाने आया हूं…

  • अनुसूचित जाति और जनजाति निगम द्वारा लिए लोन का ब्याज माफ करने की घोषणा, केवल मूल चुकाना होगा इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री असहाय पुनर्वास योजना शुरू। वृक्षारोपण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • प्लाज्मा तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सेनिटेशन प्लांट।बाल आश्रम छोड़ने के बाद रोजगार के लिए, उन्हें अब 20 हजार की बजाय 35 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।
  • एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की घोषणा। इस पर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ का प्रावधान।
  • किसानों को मक्की और गेहूं के गुणवत्ता बीज के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान।गोवंश संरक्षण के लिए नया कानून बनाने का विचार किया। मौजूदा कानून को सख्त किया जाएगा।
  • गाय को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।गौसदन में प्रत्येक गाय के लिए 500 से बढ़ाकर आर्थिक मदद 700 रुपये की।
  • दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 60 साल से मिलेगी।
  • बिना किसी आय सीमा के अब 60 साल के बाद सभी को पेंशन का प्रावधान। 60 से 69 साल के सभी पात्र कुष्ठ रोगियों को अब हजार रुपये पेंशन।70 साल से अधिक के बुजुर्गों को अब 1500 की बजाय 1700 रुपये पेंशन।
  • दूध खरीद मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी।पशुपालन सेक्टर के लिए 469 करोड़ का प्रावधान।
  • सरकार गौशाला की स्थापना पर जोर दे रही है। अब गौशाला में गोवंश की संख्या 6 हजार से 20 हजार हो गई है। अब सड़कों पर गोवंश बेसहारा नहीं रहेगा। गोवंश को बेसहारा छोड़ने वालों और सख्ती होगी। निजी गौशाला में प्रति गोवंश प्रति माह 500 की बजाय 700 रुपये दिए जाएंगे।बागवानी सेक्टर के लिए 540 करोड़ रुपये का बजट।
  • सत्यानंद स्टोक्स के योगदान को सीएम ने सराहा। उनके कर्म क्षेत्र को सत्यानंद स्टोक्स ट्रेल बनाकर कई आकर्षण जोड़े जाएंगे।
  • कृषि क्षेत्र में 583 करोड़ का प्रावधान।
  • तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगेगृहणी सुविधा योजना के तहत नए गैस कनेक्शन पर तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे। इस बार योजना पर 70 करोड़ खर्च होंगे।
  • नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणाप्रदेश में चार नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणा।
  • सीएम जयराम का शायराना अंदाज
  • लहरों की खामोशी को समुद्र की बेबसी न समझ।।।जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना ही तूफान है…
  • विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गयानाबार्ड से पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गया।प्रति विधानसभा विधायक निधि 2 करोड़ की गई।विधायक स्वैच्छिक निधि12 लाख की गई।