वैक्सीन टीकाकरण कैंप का लोग ले रहे लाभ

अरुण पठानिया। रैहन

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत खेहर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 3 दिन का कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत खेहर में तीन दिन में 515 लोगों ने टीकाकरण कैंप का लाभ उठाया और साथ लगती पंचायतों के लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया । ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार पप्पू की अध्यक्षता में इस कैंप का आयोजन किया गया । इसमें उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कैंप का लाभ साथ लगती कई पंचायतों को मिला। ग्राम पंचायत खेहर के प्रधान पवन कुमार पप्पू ने बीएमओ आर के मेहता का धन्यवाद किया ।

इस कैंप का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेहर में किया गया । इस उपलक्ष पर मरीजों को फल भी वितरित किए गए । इस मौके पर डॉक्टरों की टीम सुनील कुमार,आशा वर्कर्स बीना देवी, रजनी देवी, अनु वाला और वार्ड मैंबर संजू और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे । ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार पप्पू ने लोगों से आग्रह किया की सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें ।