दो दिन से बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

उज्जवल हिमाचल। गगल

जिला कांगड़ा के अधिकतर क्षेत्रों में वीरवार से बिजली की आंख मिचौनी चल रही है। वीरवार को जब से मौसम खराब हुआ है, बिजली व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है। आज रात को भी तूफान चलने के बाद जिला के अधिकतर भागों में बिजली सप्‍लाई ठप है। गगल क्षेत्र में पिछले दो दिन से बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं। इस कारण बैदी पंचायत प्रधान हरमिंदर सिंह गोरा, सनौरा पंचायत के प्रधान सुनीता देवी, गगल पंचायत के प्रधान रेनू पठानिया व इच्छी पंचायत की प्रधान कुसुम लता सहित कई लोग सड़क पर उतर आए।

पंचायत प्रधानों ने बताया पिछले दो दिन से बिजली की आंख मिचौनी से हर इंसान परेशान है। एक तो गर्मी से लोग परेशान हैं, दूसरा बिजली आपूर्ति के बार बार ठप होने से परेशानी और बढ़ रही है। अगर बिजली विभाग का यही हाल रहा, तो वे धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। उनका कहना है कि आंधी तूफान आने पर गगल व आसपास की ही बिजली क्यों चली जाती है, जबकि धर्मशाला व कांगड़ा की बिजली कभी नहीं जाती।

गगल पंचायत के वार्ड-3 के सदस्‍य नमन शर्मा ने कहा 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो बिजली है और न ही पानी की सप्‍लाई हुई है। प्रदर्शन में शामिल चंद्र तलवाड़, विजय शर्मा, बलवीर, राजीव, सरला देवी, बिट्टू, अशोक, मोहित, आशीष शर्मा, ओनम शर्मा, कंचन शर्मा, नमन व कंचन आदि उपस्थित रहे।

इस बारे में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता अतुल भाटिया का कहना है दो दिन से दो ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी आई है, जिस कारण समस्या उत्पन्न हुई है। बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवा में जुटे हुए हैं। जल्‍द ही समस्‍या का समाधान कर दिया जाएगा, लोग भी विभाग का सहयोग करें।