समय पर बस न मिलने से लाेग परेशान

सुशील शर्मा। हमीरपुर

जिला में एचआरटीसी बस सेवा तो बहाल हो गई है, लेकिन लोगों को बसों के लिए घंटों बस स्टैंड हमीरपुर पर इंतजार करना पड़ रहा है। बस स्टैंड हमीरपुर में यात्रियों को बसें समय पर ना मिल पाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड हमीरपुर में लोग सुबह 10 बजे से बसों का इंतजार कर रहे है, लेकिन उन्हें दोपहर 3 बजे तक भी बसें नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को बस स्टैंड हमीरपुर में हालात ऐसे नजर आए के पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों को बसों की समय सारणी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा था।

वहीं, बस अड्डा प्रभारी देवराज ने कहा कि अभी शुरुआत में कम बसें चलाई जा रही। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ जगह स्पेशल रुट्स पर बसें चलाई जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों के मुताबिक बसों में केवल 50% सवारियों के साथ ही संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन हमीरपुर जिला में सरेआम इसके धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। बस स्टैंड हमीरपुर में एचआरटीसी के कुछ बसें यात्रियों से ओवरलोड नजर आई।

सरकार के निर्देशों के बावजूद बाबजूद इसके हमीरपुर बस स्टैंड पर इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग सामाजिक दुरी के नियमो की अवहेलना कर रहे है। लोगों को समय पर बसें ना मिल पाना नियमों की अवहेलना का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। वहीं, बस अड्डा प्रभारी देवराज ने कहा कि अभी शुरुआत में कम बसें चलाई जा रही है, जिस कारण कुछ बसों में यात्रियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।