सफाई के प्रति लोगों को जागरूक

संजीव कुमार। गोहर

स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल” अभियान के तहत आज उपमंडल गोहर के उप दमकल केंद्र गोहर स्थित गणई में हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक इसका आयोजन चलाया जा रहा है इसी कड़ी में गणेश चौक में बर्षो पुरानी बाबड़ी को स्वच्छता की दृष्टि से देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा बाबड़ी व इसके आसपास फैली प्राकृतिक घास को साफ़ करवाया गया। इस अभियान को 15 अगस्त तक निरन्तर जारी रखते हुए अन्य जगहों पर भी चाहे वो नदी नाले हो, प्लास्टिक का कूड़ा कचरा हो की सफाई करवाई जा रही है।

स्वच्छता अभियान में दमकल विभाग के सभी कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान को चलाए हुए है व इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे है कि स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए आगे आएं। यह जानकारी उप दमकल केंद्र गोहर स्थित गणई में तैनात अधिकारी धनंजय शर्मा ने दी।