रमेश बराड़ को मिल रहा जोरदार समर्थन

जिला परिषद के तियारा वार्ड से उतरे कैंडीडेट का चुनाव चिन्ह है किताब

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद के तियारा वार्ड से रमेश सिंह बराड़ चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनावी मैदान में उतरते ही उनके समर्थक मैदान में डट गए हैं। वे बराड़ के चुनाव चिन्ह किताब को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। इससे उन्हें जनता से खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वह इलाके में हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्टडी करने के लिए मौजूदा समय में तेज इंटरनेट स्पीड बहुत जरूरी है। वह इसपर काम करेंगे। इसके अलावा सडक़, बिजली, पानी पर ज्यादा फोकस रहेगा। वह कहते हैं कि कई इलाकों में खेती के लिए पानी नहीं मिलता है, ऐसे क्षेत्रों में सिंचाई के पानी के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी। लिंक रोड और छोटे रास्तों को मजबूत बनाया जाएगा।

गौर रहे कि मिलनसार स्वभाव के रमेश बराड़ भाजपा महामंत्री भी हैं। इससे पहले वे कांगड़ा भाजपा के मंडलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा कई राजनीतिक संगठन बराड़ से जुडकऱ खुद को मजबूत कर चुके हैं। कांगड़ा घाटी के नामी कारोबारी परिवार से संबंधित बराड़ को लोगों की मदद करना सबसे अच्छा लगता है। बराड़ से मिलने तियारा वार्ड के तहत आने वाली सभी 14 पंचायतों से समर्थक पहुंच रहे हैं, वहीं फोन पर भी लगातार संपर्क हो रहा है। हालांकि बराड़ समर्थकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करें और अपने अपने एरिया में जिला प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन करें।

जो कहते हैं, कर दिखाते हैं

शांत स्वभाव के रमेश बराड़ कूल रहकर अपना काम करने में यकीन रखते हैं। वह कहते हैं कि बोलने की बजाय उन्हें काम करके दिखाने में यकीन है। वह कहते हैं कि नेताओं को चाहिए कि वे जो भी बोलते हैं, उसे करके दिखाएं।

कर्मभूमि का कर्ज चुकाना है

रमेश बराड़ कहते हैं कि वह त्रिगर्त की धरती पर जन्में हैं। सौभाग्य से कांगड़ा ही उनकी कर्मभूमि भी है। उन्हें समाज और भगवान ने हमेशी कृपा बख्शी है। वह अब समाज की जनप्रतिधि बनकर विकास के रूप में सेवा करना चाहते हैं। वह इसी विजन के साथ जनता के बीच उतरे हैं। बहरहाल उन्हें खूब समर्थन मिल रहा है।