बस अड्डा व आसपास सड़क पर पड़े गड्ढों से लाेग परेशान

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन बस अड्डा तथा इसके आसपास पड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदारों शमन, अजू, अजय शर्मा, अमित मेहरा, आशु मेहरा, दीपू, मंडयाल व काजू जैन आदि ने बताया कि इन गड्ढों के कारण उड़ रही धूल मिट्टी से उनकी दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। वहीं, बसों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। क्योंकि बसों के टायरों से कई बार पत्थर उछल कर यहां खड़े लोगों को भी कई बार घायल कर चुके हैं। दुकानदारों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी यहां बस अड्डा पर एक मरम्मत कार्य करवाया गया था, परंतु कुछ समय बाद ही यहां फिर से गड्ढे पड़ गए हैं। दुकानदारों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्षा रीना देवी ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।