आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जनता मना रही अमृत महोत्सव

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश की जनता इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है तो साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा व जगह-जगह तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जनपद बिलासपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व युवा मोर्चा द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्रों से तिरंगा यात्राएं निकाली गई और बाइक व कारों में तिरंगा लगाकर रैल्ली के रूप में यह यात्रा बिलासपुर स्थित कंदरौर चौक पहुंची जहां से यह तिरंगा रैल्ली मुख्य बाजार से होती हुई बस अड्डा चौक और फिर युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर पहुंची।

वहीं, इस यात्रा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र व समाजसेवी हरीश नड्डा, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग, बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता विधायक जेआर कटवाल व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल भी पहुंचे और शहीद स्मारक बिलासपुर में फूल माला चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।

समाजसेवी हरीश नड्डा ने तिरंगा यात्रा में शामिल हर एक नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता का आभार जताते हुए इस पल को ऐतिहासिक व देशभक्ति से परिपूर्ण करार दिया है जहां सभी धर्म के लोग एकजुट होकर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का जश्न तिरंगा यात्रा व अपने घरों में तिरंगा लगाकर कर रहे हैं।

वहीं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि भले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे है ऐसे में हम सभी को देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए और उनकी शहादत के किस्से अपने परिवार के सदस्यों को जरूर बताना चाहिए ताकि आज की युवा पीढ़ी देश की आजादी के महत्व को समझ सके और शहीदों को हमेशा याद रख सकें।