लाेगाें ने प्रशासन को दी दाे टूक चेतावनी

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले मक्कड़ कुढ़ार जल शक्ति विभाग मक्कड़ स्थित पानी के टैंक से पाहलु पंचायत को डाली जा रही पानी की पाइप को लेकर मक्कड़ पंचायत के लोग विरोध में खड़े हो गए लोगों ने दो टुक प्रशासन को चेतावनी दे दी है की मक्कड़ में बने टैंक से किसी को पानी की आपूर्ति नहीं होने देंगे। मक्कड़-कुढा़र स्कीम होने के कारण भी उनकी पंचायत के लोगों को सुचारु रूप से पानी नहीं पहुंच रहा, तो यहां से किसी दूसरी पंचायत को पानी की सप्लाई देने का मतलब नहीं बनता।

मक्कड़ पंचायत सदस्य मदन लाल, नीलम, कश्मीर सिंह, मुस्कान महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी, स्थानीय निवासी अश्वनी, दीना नाथ मोदगिल, पवन, विक्रम सिंह, सोनू, अशोक, रवि, वलवंत, जसवीर, बबलू, विनोद कुमार धीमान, रघुवीर सिंह, भूपेंदर सिंह व बबली धीमान आदि दो दर्जन लोगों ने मौके पर पहुंच कर इस डाली जा रही पानी की आपुर्ति का विरोध किया।

इन लोगों ने बताया की मक्कड़ पंचायत के कुढ़ार, शासन, सुनु ,मुसन, चकडाड, मक्कड़, गदियानी, टिककर में चौथे पांचवें दिन पहुंचता लोगों ने कहा कि अगर इस टैंक से किसी और जगह पानी की आपूर्ति की जाती, तो इन गांवों में भी पानी की भयंकर समस्या पैदा हो जाएगी, जबकि मक्कड़ गांव के लोंगों ने अपनी निजी भूमि विभाग को दान दी है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है की मक्कड़ स्थित टैंक से किसी और जगह पानी शिफ्ट न किया जाए। जल शक्ति विभाग बड़सर के अधिशासी अभियंता राजीव सहगल ने बताया की पाहलु के लिए डीपीआर बनी है व मक्कड़ पंचायत के लोगों ने उनके पास अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।