गुणात्मक शिक्षा में प्रथम ग्रेड हेतु सरकार, शिक्षा विभाग व शिक्षक बधाई के पात्र : संघ

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोविड के नाज़ुक समय में भी देश में शिक्षा की गुणवत्ता में प्रथम ग्रेड और चौथी श्रेणी हासिल करने हेतु हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की राज्य कार्यकरिणी ने प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग और समस्त शिक्षकों को बधाई दी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज, संघ प्रचारक ओम प्रकाश, संस्थापक सदस्य राकेश कानूनगो, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, जिला इकाईयों के प्रधान विजय बरवाल, संजय चौधरी, शेर सिंह, रविंद्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, डॉ. सुनील दत्त, नीरज भारद्वाज, रिग्ज़िन सैंडप, पुष्पराज, रामकृष्ण, अमित छाबड़ा, देशराज शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदेश मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव शिक्षा विभाग और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

जिनके प्रयासों से हर घर पाठशाला कार्यक्रम लॉकडाउन होते ही शुरू किया गया और बच्चों की पढ़ाई जारी रखी । संघ चाहता है कि गरीब बच्चों को मोबाईल और इंटरनेट पैक देने की व्यवस्था भी की जाए। प्री-प्राईमरी विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील व्यवस्था करने के निर्णय, शिक्षा नीति के 80 बिन्दुओं पर कार्यवाही इसी वर्ष शुरू करने के निर्णय की भी संघ ने सराहना की है। संघ ने कहा कि राज्य वित्त विभाग अगर केंद्रीय शेयर के अनुसार वित्त शेयर समय पर जारी करें और उच्च शिक्षा अधिकारियों का कार्यकाल अधिक रखने, शिक्षकों व विद्यार्थियों के कल्याण हेतु नई योजनाएं लाने जैसे कदम उठाए जाएं, तो हिमाचल प्रदेश देश में प्रथम ग्रेड के साथ प्रथम रैंक भी हासिल कर लेगा।

मंहगाई भत्ता बहाल करें सरकार
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ महासचिव विजय हीर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी जुलाई से मंहगाई भत्ते की बहाली चाहते हैं। इसके अलावा पंजाब वेतन आयोग के लाभ अगले माह से जारी करने की पंजाब वित्त मंत्री की घोषणा के बाद रिपोर्ट की प्रति लेकर प्रदेश सरकार को भी इस बारे में विचार-विमर्श शुरू कर देना चाहिए।