‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का गूंजा नारा तो लोगों ने जाना, बेटी है कुदरत का अनमोल खजाना

ज्वाली की शिक्षा बलौरिया ने राष्ट्रीय तलवारबाजी में हासिल किया तीसरा पायदान

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरकार का यह नारा अब बुलंदियों को छूने लगा है। लड़कियां अब लड़कों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं और अपने माता-पिता व इलाके की शान बनती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसका उदाहरण ज्वाली के चलवाड़ा क्षेत्र में देखने को मिला है। ज्वाली की शिक्षा बलौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर फेंसिंग तलवारबाजी में गोवा में हिमाचल की तरफ से खेलते हुए तीसरा स्थान अर्जित करते हुए समस्त हिमाचल वासियों का सिर ऊंचा किया है।

शिक्षा बलौरिया ने अपनी योग्यता को दिखाते हुए हिमाचल की बेटी होने के नाते अपने व अपने हिमाचल के लिए कांस्य पदक जीत कर प्रेरणा का स्त्रोत बनी । शिक्षा बलौरिया की इस सफलता के देखते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शिक्षा को बधाई देने के लिए पीछे नहीं रहे और उन्होंने भविष्य में और आगे बढ़ने की मनोकामना की है  जोकि शिक्षा बलौरिया व ज्वाली वासियों के लिए अति गर्व की बात है ।

शिक्षा बलौरिया का जन्म 31 अक्टूबर 2003 को चलवाड़ा गांव में हुआ था। इसकी प्रारंभिक शिक्षा कॉमेट मेंसा देहरी से हुई थी उसके बाद शिक्षा बलौरिया एनआईएस एकेडिमी पटियाला में फेंसिंग तलवारबाजी की ट्रेनिंग के साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा। शिक्षा बलौरिया बीए द्वितीय में पढ़ते हुए एक बड़े पायदान पर पहुंच गई। इस सफलता के पीछे बलौरिया की अपनी मेहनत, लग्न ,माता पिता का आशीर्वाद और अध्यापकों का मार्ग दर्शन रहा।

यह भी पढ़ेंः सुख आश्रय योजना अनाथ बच्चों का भविष्य संवारेगीः ADC निवेदिता नेगी

शिक्षा बलौरिया इस महान  सफलता को हासिल करने उपरांत जैसे ही अपने घर हिमाचल में आने पा पता चला तो घर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ही परिवार के लोग और इलाका वासियों का एक बहुत बड़ा काफिला शिक्षा को लेने के लिए पहुंच गया । जैसे ही शिक्षा बलौरिया बस से उतरी तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा और एक रैली के रूप में शिक्षा बलौरिया के निवास स्थान पर पहुंचे । घर का वातावरण ऐसा लग रहा था कि मानो किसी केंद्र के नेता ने चलवाड़ा में दस्तक दी हो।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें