जनता जानती है अवैध खनन का सच: वीरेंद्र कंवर

बयान बहादुर बन जनता के हिमायती बनने की कोशिश न करें नेता विपक्ष

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता अवैध खनन का सच अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष एनजीटी की टीम के दौरे पर सियासत छोड़, जनता को यह बताएं कि 60 से अधिक माइनिंग लीज किसके कार्यकाल में दी गई। वह यह भी स्पष्ट करें कि कांग्रेस सरकार के समय में किन लोगों को यह लीज दी गई और उनमें से कितने लीज धारक हिमाचल प्रदेश से बाहर के निवासी हैं।

कांग्रेस सरकार के समय दी गई इन्हीं लीज की वजह से खनन माफिया का हौसला बुलंद हुआ तथा जिला ऊना में अवैध खनन बढ़ा। कंवर ने कहा कि अपनी सरकार में मंत्री रहते हुए नेता विपक्ष ने अवैध खनन को रोकने के लिए क्या उपाय किए, उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए। नेता विपक्ष सिर्फ बयान बहादुर बन जनता के हिमायती बनने का झूठा प्रयास न करें, क्योंकि जनता सब जानती है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खनन माफिया व नशा माफिया के साथ-साथ हर प्रकार के माफिया के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है। आज जहां माफिया से निपटने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं। वहीं, कांग्रेस सरकार में माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्रदान किया जाता था। प्रदेश सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए जिला में माइनिंग चैक पोस्ट स्थापित की हैं। पुलिस व अन्य संबंधित विभाग चालान कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।