डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर में लोगों को किया जागरूक

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक धनोटू द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत डोलधार के गांव फंगवास में बुधवार को डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रबंधक वीरेंदर शर्मा, अक्षर सेन व नाविंदर शर्मा द्वारा लोगों को बैंक की विभिन्न योजनायों की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में लोगों को नेट बैंकिंग, एटीएम फ्रॉड और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं, जैसे की सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना सवयं सहायत समूह व किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर महादेव सीएमपी सहकारी सभा के सचिव मान सिंह व लगभग 45 लोग उपस्थित रहे।