जिला में 107 लोग लापता

missing case
missing case

एस के शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के विभिन्न भागों से कुल 107 लोग लापता हैं जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लंबे समय से विभिन्न थानों में दर्ज है। इनके परिजन आज भी पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस लापता सम्बंधियों को एक दिन ज़रूर तलाश कर लेगी। गुमशुदा लोगों को तलाश करने के लिए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। गुमशुदा लोगों में 47 पुरुष व 50 महिलाएं हैं। इसके अतिरिक्त 8 लड़के व 2 लड़कियां भी काफ़ी समय से लापता हैं। स्पेशल टास्क फ़ोर्स कई तरीक़ों से गुमशुदा लोगों को ट्रेक कर तलाश करेगी।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि गुमशुदा/ व्यक्तियों को ढुंढने ( के लिए विशेष प्रयास किए जाने के उद्देश्य से इस जिला में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व डीएसपी शेर सिंह ठाकुर करेंगे तथा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, प्रभारी विशेष जांच इकाई जिला हमीरपुर इनके सहायक के रुप में कार्य करेंगे। इनके अतिरिक्त इस जिला के पांच सहायक उप निरीक्षक भी इस स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। थाना भोरंज के तहत कुल 14 पुरुष 8 महिलाएं 1 लड़का और 1 लड़की समेत कुल 24 लोग लापता हैं। वहीं थाना नादौन व सुजानपुर से 15-15 व्यक्ति लम्बे अरसे से लापता हैं। थाना हमीरपुर से कुल 33 व्यक्ति लापता हैं जिनमें 12 पुरुष, 18 महिलाएं और 3 लड़के शामिल हैं। बड़सर थाना के अंतर्गत कुल 20 लोग गुम हैं।