गरीबी के लिए मसीहा बनकर आए प्रधानाचार्य होशियार सिंह

शुभम शर्मा। रक्कड़

कोरोना संकटकाल के दौरान सैकड़ाें गरीब लोगों की आर्थिक मदद कर चुके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहलियां के प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती अब चंगर क्षेत्र के गांब निहारु में गरीबी का दशं झेल रहे जगदीश चंद की मासूम चार लड़कियों के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं। आनलाईन पढ़ाई करने हेतु माेबाइल फोन के लिए दर-दर भटक रही उक्त मासूम लड़कियों का दर्द स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती से देखा नहीं गया और इन्होंने उसी वक्त जेब से अपना ही महगीं सैमसग कंपनी का माेबाइल फोन निकाल कर इन्हें दान कर दिया, जो कि किसी मसाल से कम नहीं है।

चंगर क्षेत्र में हर कोइ स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती की विचार धारा को सलाम कर रहा है। जानकारी के अनुसार गरीबी व ऊपर से खुद बिमारी की चपेट जीवनयापन कर रहे जगदीश चंद व उसकी पत्नी अपनी दवाई खरीदें या फिर अपनी चार मासूम लड़कियों के लिए पढ़ाई का खर्च महंगा माेबाइल फोन खरीदना, तो इनके लिए दूर की बात है, जब इस बात की सूचना ज्याें ही होशियार सिंह भारती को मिली, तो चवह सीधा उक्त गरीब परिवार के घर पहुंच गए और इस दौरान उन्होंने जगदीश चंद की मासूम बेटियों को न केवल अपना माेबाइल फोन दान किया, बल्कि बजुर्ग मां बाप की अति दयनीय हालत को देखते हुए उन्हें उपचार हेतु न्द राशि देकर बड़ी राहत प्रदान की।

गौरतलब रहे पीड़ित जगदीश चंद की उक्त चारों ही बेटियां प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। बताते चले कि इससे पहले होशियार सिंह भारती कोरोना संकटकाल के दौरान झुगीं-झौपड़ी में जीवनयापन करने वाले सैकड़ाें गरीब परिवारों व अन्य पीड़ित लोगों को अपनी जेब से राशन व दवाई सहित अन्य जरूरतमंद रोजमर्रा सामान दान करते आ रहे हैं।

पीड़ित लोग इस माेबाइल नबंर पर करें संपर्क
स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने कहा कि गरीबी हालत मे जिंदगी बसर कर रहे पीड़ित लोगों की हर संभव आर्थिक मदद करना मेरा प्राथमिक लक्ष्य है। अतः ऐसी स्थिति में 98054-49921 माेबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं।