जमानाबाद में 18 से 44 वर्ष के लोगों ने लगवाई वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्वास्थ्य विभाग बीएमओ तियारा डॉ संजय भारद्वाज के सौजन्य से आज जमानाबाद सीनियर संकेडरी स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस शिविर में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सुबह से ही स्कूल लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। यह क्रम जिला कांगड़ा में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार चल रहा है और लोगों का भी पूरा सहयोग वैक्सीन लगाने में प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं आगे बढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं।

पहले लोगों में जो डर का माहौल वैक्सीन के प्रति बना हुआ था, वह अब लगभग समाप्त हो गया है। सभी को अब समझ आ गया है कि कोरोना वायरस को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना ही है। शिविर में आज लगभग 300 लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाई। कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का उपमंडलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने पहुंच कर शिविर का निरिक्षण किया।

इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और खासकर बीएमओ तियारा डॉ संजय भारद्वाज का आभार व धन्यवाद किया है। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना भूषण, सीएचओ कल्पना देवी, एचटी कमलजीत, जेबीटी मनजीत, आशा कार्यकर्ता सुनीता, ऊषा देवी, स्नेहलता, सपना, भावना, बबली, सुनिता कौंडल व अनिता आदि ने इस वैक्सीनेशन शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।