विश्वविद्यालय बनने से निचले क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ : शिक्षा मंत्री

सदन में लाया गया मंडी में दूसरी यूनिवर्सिटी लाने का विधेयक

उज्जवल हिमाचल। तपाेवन

धर्मशाला में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में मंडी जिला में दूसरा विश्वविद्यालय बनाने का विधेयक लाया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी बनाने को लेकर विधेयक पेश किया और कहा कि प्रदेश के युवाओं को और गुणवत्तायुक्त वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय बनने से निचले क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। बिल पारित होने के बाद यूनिवर्सिटी का प्रारूप तैयार किया जाएगा। मंडी में विश्वविद्यालय बनने से प्रदेश में दो एफिलिएटेड विश्वविद्यालय हो जाएंगे।