कोविड-19 की तीसरी लहर से सचेत रहे लाेग : सुरेन्द्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का कांगड़ा में विकास व कोविड-19 पर दिन-रात काम कर रहे हैं। काेविड-19 के लिए युवाओं ने जिस मुस्तैदी से अपने-अपने गांव में रह कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टास्क फोर्स बना कर क्लब बना कर दवाइयां व राशन जरूरतमंदों को पहुंचाई। इससे जयराम ठाकुर सरकार को हर गांव के अंदर युवाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के आदेशों को पहुंचाने के लिए ग्रामीणों के लिए समय-समय पर मोबाइल पर टेलीफोन पर ग्रामीणों को ठाकुर जयराम सरकार के विकास व दवाईयों के संदेश देते रहे की सरकार द्वारा कोरोना कीटें दी जा रही है।

उन्हीं दवाइयों का प्रयोग करने को कहते रहे, उन दवाइयों का प्रयोग करने के लिए जनता से आग्रह करते रहे और उन दवाइयों का प्रयोग मत करें, जिनमें सरकार की मान्यता नहीं है, स्वस्थ विभाग की मान्यता नहीं है। प्रशासनिक मान्यता प्राप्त नहीं है। युवा हर गांव में आपस में तालमेल करके हर गांव में कह रहे थे कि कुछ लोग घटिया स्तर की दवाइयां का प्रयोग करके ढोंगी समाज सेवक बनने का ढोंग कर रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है, जो सरकार द्वारा प्रोटोकॉल कोविड-19 का पालन करने व हर गांव के अंदर गांव-गांव के हर युवक आपस में जोड़कर जन जागरण करते रहे ठाकुर जयराम सरकार द्वारा चलाए गए 300 करोड़ रुपए के कार्यों को सहयोग से चलाए रखा।

बेरोजगारों को बैंकों से पैसा उपलब्ध करवाया, वैक्सीन सेंटरों में असहाय जनता को पहुंचा कर वैक्सीन टीका लगवाया व जान बचा कर घरों तक पहुंचाया। ठाकुर जयराम सरकार ने हिमाचल की जनता के सहयोग से कोविड-19 से लड़ाई लड़कर भारत में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में अपने अनथक पर्यत्नों से काबू किया व कोविड-19 दूसरी लहर पर काबू किया। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं का मिलन बुलाकर पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ठाकुर जयराम सरकार व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का हार्दिक धन्यवाद किया। जनता के प्रति व हिमाचल सरकार के प्रति निष्ठा के साथ कर्तव्य निभाने के लिए सचेत रहने का आग्रह किया। साथ में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि आपकी सेवाओं को हिमाचल सरकार वह जनता सदेव याद रखेगी व मैं सदेव आपका जनसेवक बन कर रहूंगा।