अनलॉक हिमाचल: सडक़ों पर दौड़ीं सरकारी बसें, निजी ऑपरेटर्ज अड़े

9 से 5 बजे तक बाजार और दुकानें खुली, पर्यटन कारोबार भी शुरू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज से सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत हो गई। सुबह 6 बजे से बसें सडक़ों पर दौडऩी शुरू हो गई। हालांकि प्राइवेट बसें न चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सरकारी बसों में सवारियां तो कम ही दिखी लेकिन आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली। आज से सभी ऑफिस में भी 50 फीसदी स्टाफ पहुंचा। सरकारी बसों के चलने के कारण ऑफिस पहुंचने वालों को सुविधा हुई है। बसों के चालकों व परिचालकों को फेस शील्ड, मास्क पहनने के साथ-साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। 50 फीसदा यात्रियों के साथ बसें चल रही हैं। हालांकि, निजी बस ऑपरेटरों ने विशेष रोड टैक्स और टोकन टैक्स पूरा माफ ना करने के विरोध में बसें न चलाने का फैसला लिया है। जिससे कुछ रूट्स पर बसे कम होने के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है। बाजारों में भी आज शाम पांच बजे तक दुकानें खुली रहीं।

प्रदेशभर मेंकरीब-करीब तीन हजार से ज्यादा होटलों के ताले भी खुल गए हैं। पर्यटकों को हिमाचल में प्रवेश के लिए कोविड-19 ई पास पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। उसके बाद ही सीमा पर तैनात पुलिस पर्यटकों को प्रवेश करने देगी। पिछले कल रविवार से ही पर्यटकों की भारी आमद प्रदेश में देखने को मिल गई थी।