ब्यास नदी के किनारे न जाए लोगः एसडीएम

उज्जवल हिमाचल। नादौन

प्रदेश भर में लगातार हो रही वर्षा के कारण एसडीएम नादौन विजय धीमान ने लोगों को चेतावनी दी है, कि वह विशेष तौर पर ब्यास नदी के नजदीक ना जाएं। इसके साथ ही क्षेत्र भर में बहने वाली खंड्डों व नालों के नजदीक भी बिल्कुल न जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिन तक खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यास नदी सहित अन्य खंड्डों व नालों का स्तर अचानक कभी भी बढ़ सकता है। उन्होंने उपमंडल भर के सभी पंचायतों व जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे आगाह किया है और कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और हालात पर नजर बनाए रखें।

उन्होंने कहा है कि खंड्डों व नामों के आसपास रहने वाले प्रवासियों को वहां से हटाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों को भी उन्होंने आदेश दिया है कि यदि कोई भी प्रवासी या स्थानीय लोग खंडों को नदी किनारे रह रहे हैं तो उनकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। धीमान ने बताया कि वर्षा और बाढ़ के संबंध में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है इसलिए सब लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन द्वारा क्षेत्र भर में औचक निरीक्षण किया जा रहा है और नदी किनारे यदि कोई रहता हुआ पाया गया तो उन्हें तुरंत वहां से हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः Lockdwon  देशा के इन जिलों में लगा संपूर्ण लाॅकडाउन