नादौन बस स्टैंड में गड्ढे से लोग परेशान

एमसी शर्मा। नादौन
नादौन बस अड्डा में अंदर आने के लिए बने मुख्य द्वार पर एक बड़ा गड्ढा बन जाने से बस चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह गड्ढा द्वार के बिल्कुल मुहाने पर बना है और सड़क की ढलान भी द्वार की ओर है।
ऐसे में जब कोई भी बस बस अड्डे में प्रवेश करती है तो वह पूरी तरह एक और झुक जाती है और गड्ढे में टायर आ जाने से बस में बैठी सवारियों को जोर से झटका लगता है, कई बार तो बस में बैठी सवारियां भी बस के अंदर नीचे गिर कर मामूली घायल हो चुकी है। वहीं बस अड्डा में कोई दो पहिया वाहन या कोई छोटा बाहन प्रवेश करें तो उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बस अड्डा के अंदर भी कई स्थलों पर गड्ढे पड़ चुके हैं जिसके कारण भी बस चालकों सहित यात्रियों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर पंचायत प्रशासन से शीघ्र इन समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार पर पड़े गड्ढे के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में नगर पंचायत सचिव ई ओ संजय कुमार ने बताया कि समस्या का समाधान शीघ्र ही कर दिया जाएगा।