चंबा में इलैक्ट्रोलाइज एनालाइजर मशीन से लोगों को मिलेगी हर टैस्ट की सुविधा

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला के पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री विभाग ने इलैक्ट्रोलाइज एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है। जिसका सोमवार को मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा के द्वारा पूजा अर्चना के साथ स्थापित की गई है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने कहा कि इस मशीन के लगने से जिलाभर के आम जनमानस के साथ मरीजों को भी फायदा होगा। वहीं जो टैस्ट पहले बाहर हुआ करते थे वो अब इस मेडिकल कॉलेज में होंगे।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने मसाल की कायम, अपनी जमा पूंजी राहत कोष में की समर्पित

उन्होंने यह भी बताया कि इस मशीन से एलएफटी, आरएफटी, युरिकएस्ड, हार्ट, किडनी, शूगर और लिवर, एमरजेंसी इलैक्ट्रोलाइट टैस्ट सहित कई और तरह के टैस्टों की सुविधा लोगों को मिलेगी। इस मौके पर मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद मुल्ला, एनाटमी विभागाध्यक्ष डॉ,. हरीश चतुवेर्दी, फार्मा विभागाध्यक्ष डॉ. अदिती चतुवेर्दी, माइकरो वायोलोजी विभाग के डॉ. धर राव, बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. पूजा सहोत्रा, डॉ. गौरव कटोच सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चम्बा डॉण् पंकज गुप्ता ने दी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें