महिला मंडल कुंगड़त ने आपदा राहत कोष में 11 हज़ार रूपये का किया अंशदान

सुरेश लता जोशी ने भी आपदा राहत कोष में भेंट की 11 हज़ार रूपये की राशि

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
महिला मंडल कुंगड़त ने आपदा राहत कोष में 11 हज़ार रूपये की राशि का चैक उपायुक्त राघव शर्मा को भेंट किया। इसके अतिरिक्त महिला मंडल कुंगड़त की महासचिव सुरेश लता जोशी ने भी 11 हजार रूपये का चौंक आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया।

यह भी पढ़ेंः बैडमिंटन की प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय देहरियाँ रहा प्रथम

इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि यह सहायता राशि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में कारगर साबित होगी। उन्होंने अंशदान के लिए महिला मंडल कुंगड़त का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान आपदा प्रभावितों की मदद में अमूल्य हैं। इस अवसर पर प्रधान मनोरमा जोशी, महासचिव सुरेश लता जोशी व कोषाध्यक्ष रित्ता जोशी उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें