चंबा के इस गांव में पानी की बूंद-बंद को तरसे लोग, सरकार से लगाई मदद की गुहार

शैलैश शर्मा। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली अठलुई पंचायत के दर्जनों गांव के लोग आज पानी की एक एक बूंद को तरसने पर मजबूर हो चुके है। इन लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से उनके गांव में पानी की एक भी बूंद पीने को नही मिल रही है और यह लोग रोजाना अपने घरों से तीन किलोमीटर दूर अपने और अपने मवेशियों को पानी लाने को मजबूर है। इन लोगों ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा जो पानी की पाईप बिछाई गई है वह जगह जगह से टूट तो चुकी है जिन्हे ठीक करने वाला कोई नहीं है।

को वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से उनके गांव में पानी की एक भी बूंद पानी नहीं मिल पा रही है, और ऐसे में उनको रोजाना उनको तीन किलोमीटर दूर से पानी को लाना पड़ता है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के लाइन मैन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पानी की यह लाइन जोकि जगह जगह से टूट चुकी है पर इस लाइन को ठीक करने कोई लाइनमैन आता ही नहीं है। इन लोगों ने प्रदेश सरकार से अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठीक से हो अपील की है।