कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 86 मामले, खुडियां में एक साथ 12 लोग कोरोना संक्रमित

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 86 मामले सामने आए। जिसमें खुंडियां में एक साथ 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां का छात्र भी शामिल है। जिले में अब तक 49,771 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 48,205 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 451 है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1111 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि लोहना निवासी 87 वर्षीय व्यक्ति व हरिपुर के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में दम तोड़ा है।

धर्मशाला के चीलगाड़ी निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत घर में हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित हुए लोग कांगड़ा, इमरजेंसी वार्ड सिविल अस्पताल पालमपुर, नैहरनपुखर, धनोटू, राजगढ़ देहरा, मघार, देहरा, कांधी, नलेहड़ थुरल, तलवाड़ लंबागांव, बछवाईं, धर्मकोट, सिविल बाजार धर्मशाला, धर्मशाला, सकोह, रामनगर, शाहपुर, ननाओं, नंगल चौक डाडासीबा, घुग्घर, बरवाड़ा, गुराला, जटोली, बड़ा, बलोल, ललेहड़, बंडी, तरसूह, योल कैंट, कनोल, टीका चतेहड़, ददीन, भाटी, नाना खास, थिल, जीएसएस खुंडियां, सलिहार, सुरानी, बलेहड़, सुनहाड़ा, दरोट, दियाल समाणा, खैरा, अटियालादाई, कुरल व देहरा क्षेत्रों से शामिल है।