लगातार हाे रही भारी बारिश से इस राज्य आई आफत, जलमग्न हुए रिसॉर्ट

उज्जवल हिमाचल। नैनीताल

नैनीताल झील का पानी आवरफ्लो होकर हल्‍द्वानी रोड पर बह रहा है। लोग दहशत में घरों में कैद हैं। काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन की पटरियां गौला नदी में बह गई हैं, जिस कारण ट्रेनों का संचालन निरस्‍त कर दिया गया है। पहाड़ के कई मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। संचार व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है। आपदा कंट्रोल रूम के नंबर काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में नुमसान की सही जानकारी न हीं मिल पा रही है। उत्‍तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने कहर मचा दिया है। रामनगर के एक रिसॉर्ट में पानी घुस गया है। बताया जा रहा है रिसॉर्ट के अंदर करीब सौ लोग फंसे हैं। नैनीताल का संपर्क जहां देश-दुनिया से कट गया है। वहीं, भू-स्‍खलन के कारण कई लोगों की मौत हो गई है, कई मकान मलबे की चपेट में आकर जमींदोज हो गए हैं।

यह भी पढ़े: हिंदुओं की सुरक्षा पर बांग्‍लादेश सरकार का बड़ा बयान

रामनगर के मोहान स्थित लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसा। रिसॉर्ट में करीब सौ लोग फंसे हैं। जिनमें पर्यटक और स्टाफ हैं शामिल हैं। मदद के लिए फिलहाल अभी कोई नही पहुंच पाया है। उधर, चुकुम के प्रधान जस्सी राम ने बताया कि गांव में लगातार भू कटाव जारी है, तीन मकान बह गए हैं, लोग जंगल की ओर शरण ले चुके हैं। बारिश से कार्बेट पार्क में जिप्सी सफारी के लिए बनाए गए कच्चे रूट के बह गए हैं। विभाग जंगल में निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त रूटों की जानकारी जुटाकर नुकसान का आकलन करेगा। ऐसे में अभी पर्यटन शुरू होने में समय भी लग सकता है। रामगढ़ के झूतिया गांव में नौ लोगों के दबने की सूचना है।

फिलहाल खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि रामगढ के झुतिया में मकान गिंरने से लोगों के दबने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दी गई है। जनहानि की भी आशंका जताई। राहत व बचाव की टीमें भेजी गई हैं। इंदिरानगर बाइपास स्थित गौला के नए पुल की सड़क भारी बारिश की वजह से गायब हो गई। गौलापार व चोरगलिया के हजारों लोगों के अलावा खटीमा व उत्तर प्रदेश की गाड़ियां तक इससे होकर गुजरती थी। पुल का बड़ा हिस्सा गायब होने की वजह से फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेड लगा रास्ते को बंद कर दिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट व तहसीलदार ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा भी लिया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत मूसलाधार बारिश व लगातार मलबा गिरने से शव निकालने में दिक्कत। नैनीताल जिला में तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से रेलवे स्टेशन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। गौला नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए रेलवे स्टेशन की पटरी को भी उखाड़ दिया है, जो बह कर नदी में चला गया है। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन भी स्‍थगित कर दिया गया है। कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर पर्वतीय क्षेत्रों में जारी लगातार बारिश के बाद 2013 जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं । शहरी क्षेत्र में 2 से 4 फुट तक पानी लग गया है, जिसके चलते इंटर कॉलेज मार्केट भगत सिंह चौक, रामराज रोड सुभाष नगर, आलापुर पहाड़ी कॉलोनी जलमग्न हो गई है। लगातार दो दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि रुद्रपुर में कई मोहल्लों में पानी घरों में घुस आया है। जिस पर करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। यही नही जलभराव से सड़कें भी जलमग्न है, जगह जगह वाहन फंसे है।