राजधानी में स्मार्ट सिटी मिशन पर फूटा लोगों का गुस्सा

People's anger erupted over smart city mission in the capital
लक्कड़ बाजार की सड़क को चौड़ा करने पर लोगों ने किया विरोध

उज्जवल हिमाचल। शिमला

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी शिमला की सड़कें चौड़ी की जा रही है। शिमला के लक्कड़ बाजार की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है लेकिन लोगों ने होटल स्नो व्यू के पास इसका विरोध किया है। लोगों का आरोप है कि सालों से बने एम्बुलेंस रोड और पैदल चलने के रास्ते को प्रशासन तोड़ रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को खासकर बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एम्बुलैंस की सड़क बंद हो जाएगी जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आएगी और बर्फबारी के समय लोगों को सीढ़ियां न होने से परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रशासन सड़क को चौड़ा करे लेकिन स्थानीय लोगों को भी सहूलियत दी जाए।

वहीं लोगों के विरोध को देखते हुए फिलहाल प्रशासन ने काम को रोक दिया है और लोगों को आश्वासन दिया है कि उनके लिए पैदल चलने के लिए रास्ता भी दिया जाएगा और एम्बुलैंस मार्ग भी।