शव गृह काे लेकर करनी सेना का विराेध प्रदर्शन

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला अस्पताल के परिसर में ट्रामा सेंटर के सामने बन रहे शव गृह मामले को लेकर जंहा करनी सेना ने दो दिन पहले विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहीं, अब ट्रामा सेंटर स्थल पर पहुंच कर बिटिया फाउंडेशन ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और महिलाओं संग धरने पर बैठ गई है। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बिलासपुर की जनता ने इसका विरोध किया था, लेकिन इसका कार्य आज तक नहीं रोका गया और इस स्थल पर बन रहे शव गृह को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया, जिसको लेकर बिटिया फाउंडेशन महिलाओं के साथ धरने पर बैठी है।

उन्होंने बताया कि इस शव गृह को यहां किसी भी सूरत में बनने नही दिया जाएगा, उन्हें चाहे कोई बड़ा आंदोलन क्यों न करने पड़ा। उन्होंने बताया की धरना प्रदर्शन में बिलासपुर की जनता उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि जंहा पहले शव गृह है, उसी को तोड़ कर नया बनाया जाए, लेकिन उसको तोड़ने की बजाए ट्रामा सेंटर व मरीजों के वार्ड के सामने बनाया जा रहा है, जिसका उन्होंने आज विरोध किया है और धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा वो तब तक धरने पर बैठी रहेगी, जब तक प्रसासनिक अधिकारी आकर बातचीत नहीं करते और इस कार्य को बंद नहीं करवाते हैं, तब तक वो महिलाओं के साथ धरने पर बैठी रहेंगी।