इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन काे आयकर विभाग ने किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। कन्नौज

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के देश में कई प्रतिष्ठान तथा आवास पर पड़ताल में आयकर विभाग को करोड़ों की धनराशि के साथ आयकर देने के मामलों में कमी के कई कागजात मिले हैं। इसके बाद टीम ने चार दिन से कन्नौज में अपने पुश्तैनी आवास में रहे रहे पुष्पराज जैन को अपनी गिरफ्त में लिया है। आयकर विभाग की टीम इत्र कारोबारी को सोमवार सुबह करीब नौ बजे कानपुर लेकर गई है। समाजवादी इत्र बनाने वाले विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन को आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को अपनी हिरासत में ले लिया है।

यह भी देखें : नहीं थम रहा नशे का कारोबार, चरस की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…

पम्पी जैन के आवास तथा प्रष्ठिान सहित एक दर्जन ठिकानों पर बीते चार दिन से पड़ताल कर रही आयकर विभाग की टीम ने अब सख्ती बढ़ा दी है। टीम सोमवार को पम्पी जैन को लेकर कानपुर गई है। आयकर विभाग की टीम अब इत्र कारोबारी समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन से पूछताछ करेगी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि टीम उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई और हाथरस भी ले जा सकती है। इत्र नगरी कन्नौज में फिलहाल उनके आवास और कारखाना पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।

इससे पहले रविवार को पम्पी जैन से आवास इसके बाद पांच घंटे तक कारखाना में पूछताछ की गई थी। यहां उनके बयान दर्ज होने थे। इससे माना जा रहा था कि कार्रवाई रविवार देर शाम खत्म हो जाएगी, लेकिन पुष्पराज के अलग-अलग समय पर अलग बयानों से मामला बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि बयानों में विरोधाभास होने के कारण अभी उनसे पूछताछ चलेगी। पम्पी ने जो बयान दर्ज कराए हैं, अब उसी आधार पर टीम फिर से जांच करेगी।