विजय हजारे ट्रॉफी विजेता खिलाडि़यों को एक करोड़ देगी HPCA

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

विजय हजारे ट्रॉफी में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाले हिमाचली टीम के खिलाडि़यों को एचपीसीए एक करोड़ रुपए का इनाम देगी। वहीं बीसीसीआई की ओर से हिमाचली टीम को विजेता बनने पर 20 लाख के स्थान पर 30 लाख रुपए दिए गए हैं। अब आगामी टूर्नामेंट में भी इनामी राशि 30 लाख रुपए कर दी गई है। वहीं, अब धर्मशाला स्टेडियम में हिमाचल क्रिकेट का नया लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ी भारतीय टीम की जर्सी व कैप पहनकर खेलते हुए नजर आएंगे।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष व एचपीसीए के डायरेक्टर अरुण धूमल ने इसके लिए कड़े प्रयास करने की बात कही है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एचपीसीए की ओर से इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ ही विजय हज़ारे ट्राफी की विजेता टीम को सम्मानित किया गया। अरुण धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सभी खिलाडि़यों व मैच ऑफिशियल को भी नवाजा है।

विजेता टीम के खिलाडि़यों में कैप्टन ऋषि धवन की अगवाई में हिमाचली टीम को टोपी, मफलर, एचपीसीए जैकेट, स्मृति चिन्ह व एक करोड़ की ईनामी राशि बतौर ईनाम घोषित की गई। अरुण धूमल ने कहा कि हिमाचल क्रिकेट के इतिहास में यह जीत मील का पत्थर साबित होगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचली खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पहनकर इसी धर्मशाला स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे। हिमाचल का क्रिकेट अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने लगा है। हिमाचल के आईसीसी अंपायर के अलावा भारतीय पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच, इंडिया टीम में पुरुष खिलाड़ी व महिला टीम में हिमाचल के खिलाडि़यों की संख्या बढ़ रही है। अब अधिक हिमाचल के खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होंगे, ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई है।