डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां में 112 विद्यार्थियों काे लगाई वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां में 15 वर्ष की आयु से ज्यादा के विद्यार्थियों को कोवैक्सिन के टीके लगाए गए। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि कुल 112 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया और उनको टीके लगाए गए। कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टीके लगाए गए। स्वस्थ विभाग की टीम डॉ प्रिया, हेल्थ एडुकेटर दया देवी, मधु सिद्धू, दीपिका, ऋतु, आशा व सीमा ने स्कूल में विद्यार्थियों को लग रहे टीकाें का उनके द्वारा निरीक्षण किया। डॉ. प्रिया ने विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी देखें : प्रदेश में आज से बच्चों के लिए शुरु हुआ टीकाकरण…