रेहड़ी-फहड़ी लगाकर सब्जियां बेचने वालों के लिए किया जाए स्थाई प्रावधान: मुनीश शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के रेहड़ी-फहड़ी वालाें का पक्ष रखते हुए भाजपा नेता और समाजसेवी मुनीष शर्मा ने कांगड़ा प्रशासन व सरकार से मांग की है कि कांगड़ा में रेहड़ी-फहड़ी लगाकर सब्जियां बेचने वालाें काे उनकी जगह से न उठाया जाए, क्याेंकि इनमें से अधिकतर लाेगाें के घर इन्हीं रेहड़ी-फहड़ी से चलते हैं और अगर यह भी इनसे छीन ली जाएंगी, ताे इनके परिवार का गुजर-बसर कैसे हाेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार लाेगाें काे अपनी सब्जियां इत्यादि उगाने की और प्रेरित कर उन्हें स्वराेजगार अपनाने और उनकी आर्थिकि काे बढ़ावा देने की बात कर रही है।

वहीं, दूसरी और कांगड़ा में बैठे रेहड़ी-फहड़ी वालाें पर हर दाे-तीन माह बाद प्रशासन का डंडा चलता है और उनके सामान काे जब्त कर लिया जाता है और उन्हें घर पर बिठा दिया जाता है। मुनीष शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा इन्हें उठाना है, ताे इन लाेगाें के लिए कहीं बैठने की व्यावस्था की जाए, ताकि ये लाेग अपने परिवार का भरण-पाेषण कर सके। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि ये वे लाेग हैं, जाे स्वयं अपने खेताें में सब्जियां इत्यादि उगाते हैं और फिर रेहड़ी-फहड़ी लगाकर इन्हें बेचते हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश को जल्द बनाया जाएगा हरित ऊर्जा सम्पन्न राज्य: विक्रमादित्य सिंह

ये सभी कांगड़ा के आसपास के क्षेत्राें से ही संबंध रखते हैं और सब्जी इत्यादि बेचने वाला काे काेई भी व्यक्ति बाहरी नहीं है। उन्हाेंने कहा कि अगर प्रशासन काे उठाना ही है, ताे उनकाे उठाया जाए, जाे लाेग बाहरी राज्याें से आकर यहां पर छाेटी-छाेटी रेहड़ियां लगाकर अपना सामान बेच रहे और यहां के स्थानीय दुकानदाराें का नुकसान कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि रेहड़ी-फहड़ी वालाें की समस्या काे लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविदंर सिंह सुक्खू से मिलेंगें और रेहड़ी-फहड़ी वालाें का स्थायी समाधान करने की बात उनके समक्ष रखी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें