मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन पर यूपी सरकार ने दिया ये अनोखा तोहफा

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

सेमी फाइनल मैच में भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तोहफा दिया है। योगी सरकार के शासन की ओर से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा ने अपनी टीम के साथ मिलकर गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचकर मोहम्मद शमी के गांव मैं स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः रेहड़ी-फहड़ी लगाकर सब्जियां बेचने वालों के लिए किया जाए स्थाई प्रावधान: मुनीश शर्मा

डीएम राजेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है गांव स्टेडियम के प्रस्ताव की जानकारी मिलते ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव और पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई।

भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस शानदार मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और एक बार फिर अपना कमाल दिखा दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप मैच में एक गजब का रिकॉर्ड भी बना डाला।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें