मछली पकड़ने की मांगी इजाजत

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

कोविड 19 के कोहराम की रोकथाम को लगा गए लोकड़ाऊंन दौरान पौंग जलाशय से मछली पकड़ कर आजीविका कमाने वाले मछुआरों को अब खाने के लाले पड़ने वाले हैं। बता दें जब से लॉकडाउन हुआ है तब से झील से मछली पकड़ने पर भी पाबंदी लगा दी गई है जिस कारण गरीब मछुआरों पर आर्थिक संकट मंडराने लगे पड़ा है। मछुआरों में से राज कुमार, दिलबाग, कालू, मुन्नू, अशोक, मोहिंद्र, दिलवाग, सुभाष, कुलतार सहित अन्य ने बताया अब तक जैसे-तैसे जिंदगी चल रही थी लेकिन अब आने बाला समय उनके लिए परेशानियां लेकर आने वाला लग रहा है।

बताया वाे गुरुवार को फिशरी सोसाइटी सिहाल में अपना दुखड़ा सुनाने गये थे लेकिन सोसाइटी के सचिव पर सभा के प्रधान ने यह कह कर उन्हें निराश कर दिया कि वो कुछ नही कर सकते। उन्होंने मत्स्य विभाग व सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें मछली पकड़ने की इजाजत दी जाए ताकि वो भी कुछ कमाई करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।