फंदे से झूला व्यक्ति; माैत, मामला दर्ज

अरुण पठानिया। देहरी

पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र राजा का तालाब के चकवाड़ी गांव में एक व्यक्ति गुरुवार देर शाम एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। व्यक्ति राजा का तालाब में अपनी ससुराल में आया हुआ था। इस बाबत पुलिस चौकी प्रभारी रैहन नरेश कुमार को सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटक रहे व्यक्ति के शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। व्यक्ति की पहचान बलकार सिंह उम्र लगभग 49 वर्ष पुत्र माडू राम पंचायत हटली गांव खतरेहड़ के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति मेहनत मजदूरी करता था। स्थानीय प्रधान द्वारा बलकार सिंह के पेड़ से लटका होने की जानकारी मिलने पर उसके घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बलकार सिंह 24 मई से ससुराल में रह रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बलकार सिंह को पेड़ से लटका हुआ पाया, परंतु उसके पांव जमीन पर लगे हुए थे। वहीं, गर्दन भी लटकने से लंबी नहीं हुई थी। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए मामले की गहनता से जांच की मांग की है।

वहीं, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण ठाकुर का कहना है कि वो रैहन पुलिस के साथ खुद भी घटनास्थल पर गए थे। व्यक्ति की डैड बॉडी घर के पास नाले में पेड़ से लटकी हुई मिली है। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा जा रहा है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।