स्पीति नदी के किनारे फंसा था पालतू कुत्ता, ITBP के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पीति

लाहौल-स्पीति के ताबो क्षेत्र में होम स्टे का संचालन करने वाले एक व्यक्ति का कुत्ता स्पिति नदी के एक किनारे में फंस गया जिसे तीन दिन बाद आईटीबीपी के जवानों ने रेस्कयू किया। 7 अगस्त की शाम को ताबो होम स्टे के संचालनकर्ता शीतांश का पालतू कुत्ता अचानल लापता हो गया।

उन्होंने आसपास के क्षेत्र में ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। दो दिन बाद किसी व्यक्ति से सूचना मिली कि एक कुत्ता स्पिति नदी के दूसरे छोर में फंसा हुआ है और पानी का बहाव अधिक होने के कारण नदी क्रास नहीं कर रहा है।

इस बात का पता लगने के बाद शीतांश तुरंत उस जगह पहुंचा जहां पर उनका कुत्ता फंसा हुआ था। फिर उन्होंने नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक खाना फैंक कर भेजा। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। एडीसी अभिषेक वर्मा ने आईटीबीपी को पत्र लिखकर रेस्कयू करने का आग्रह किया।

11 अगस्त को सुबह आईटीबीपी के जवानों ने पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम की सराहना की। एडीसी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही शीतांश ने कुत्ते के फंसे होने की सूचना दी तुरंत आईटीबीपी से संपर्क किया। आईटीबीपी के जवानों का रेस्क्यू कार्य काबिले तारीफ है।