पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगी ‘आग’, झुलस रहा आम इंसान

उमेश भारद्वाज। मंडी

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग से हर वर्ग झुलस रहा है। लगातार पेट्रोल के दामों में इजाफा हो रहा है। मंडी जिला के करसोग में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 102 रुपये और सुंदरनगर में पेट्रोल का भाव 101 रुपये तक पहुंच गया हैं। जबकि डीजल का रेट भी 92 रुपये लीटर से पार पहुंच चुका हैं। ऐसे हालात जिला के अन्य क्षेत्रों में भी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ गया है। इसके कारण वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। पेट्रोल के बढ़ते दामों का असर किचिन से लेकर कारोबार तक पड़ रहा है।

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ गया है। इसके कारण वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। ये महंगाई सबसे अधिक गरीब परिवारों को प्रभावित कर रही है। गरीबों के लिए पेट भरना भी समस्या बन गया है। यही नही मूल्य बढ़ने से लोगों को वाहन सड़कों पर उतारने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। वाहन चालकों का कहना है कि जहां पहले 1500 से 1700 रुपए में गाड़ी की 25 लीटर की टंकी फूल हो जाती थी, अब इसके लिए 2500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

बता दें, कि वाहनों के अतिरिक्त कृषि और बागवानी के उपयोग में आने वाले उपकरणों में भी डीजल और पेट्रोल डलता है। ऐसे में अब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से कृषि और बागवानी की पैदावार लेने पर लागत भी बढ़ गई है। किसानों और बागवानों को ग्रास कट्टर सहित पावर टिलर में पेट्रोल डालना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। जनता ने सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग की है। ताकि आम जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।

करसोग के जतिन कुमार का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पहले डीजल काफी सस्ता होता था, जो अब 92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जिस कारण गाड़ी चलाने का खर्च बढ़ गया है। उनका कहना है कि पहले सुंदरनगर आने जाने के लिए 1000 में गुजरा हो जाता था, लेकिन अब 1500 रुपये का डीजल डालना पड़ रहा है।

करसोग के चंदन वर्मा का कहना है कि पहले बाईंक में 500 का तेल डालता था, लेकिन अब बहुत अधिक जरूरत होने पर कम तेल भरवाते हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल महंगा होने से घर से भी तेल भरवाने के लिए पैसे नहीं मिलते हैं।

सुंदरनगर के स्थानीय निवासी अंसारी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम वाहन चालकों के लिए परेशानी बनते जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे दिन की बात करती है लेकिन अच्छे दिन तो नही पर बुरे दिन जरूर दिख रहे है।