कांगड़ा के विभिन्न पीएचसी सेंटराें में लगभग 257 लाेगाें के लिए सैंपल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बीएमओ तियारा की तरफ से आज कोरोना टेस्ट सैंपल लेने के लिए विभिन्न जगहों पर कैंप लगाए गए। आज कुल 257 लोगों के करोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। जानकारी देते हुए एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि इसमें Rtpcr के 120 तथा RAT के 137 सैंपल लिए गए। इसमें पीएचसी तियारा सेंटर पर 42 लोगों की RAT सैंपलिंग की गई, जिसमें 4 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी दाढ़ी सेंटर पर 45 लोगों की RAT सैंपलिंग की गई, जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।

पीएचसी लंज सेंटर पर 17 लोगों की RAT सैंपलिंग की गई, जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। पीएचसी तकीपुर सेंटर पर 33 लोगों की RAT सैंपलिंग की गई। यहां सभी व्यक्ति नेगेटिव पाए गए। पीएचसी इच्छी सेंटर पर 21 लोगों की Rtpcr सैंपलिंग की गई तथा जलारी कैंप पर 99 लोगों की Rtpcr सैंपलिंग की गई है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। एसडीम कांगड़ा ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।