भर्ती ना होने पर शारीरिक शिक्षक मजदूरी करने को मजबूर: घई

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक बीपीई बीपीएड डिग्रीधारकों ने मुख्यमंत्री सुक्खू व शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि हाल ही में शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों पर चली भर्ती पर जो अस्थाई रोक लगाई गई है उसे तुरंत हटाया जाए क्योंकि लगभग सभी बेरोजगार 45 के ऊपर कई तो 50 क्रॉस कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू व शिक्षा मंत्री से विनम्र निवेदन है कि शारीरिक शिक्षकों की वेच वाइज बैकलॉग और कमीशन को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए और हमारी लगभग 4 हजार से ज्यादा जो पद खाली चल रहे हैं जोकि मिडिल हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिलाकर हैं। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि 870 पदों के अलावा शारीरिक शिक्षकों की 1हजार पदों की अलग से घोषणा की जाए क्योंकि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की स्थिति बहुत खराब है।

कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मजदूरी करने को मजबूर हैं। उनको डर है कि अगर जल्दी से भर्ती प्रक्रिया नहीं चलती है तो वह ओवरेज हो जाएंगे और जो ओवरेज हो गए हैं उनको बैच वाइज के आधार पर दो, 4 साल ही नौकरी मिल पाएगी।जिससे कि वह असंतुष्ट ही रह जाएंगे बेरोजगार शारीरिक अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि सरकार से विनम्र निवेदन है कि वह 870 पदों को जल्द से जल्द भरें और इनके अलावा 1 हजार पदों की अलग से घोषणा की जाए। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ सदैव आपका आभारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें