धूं-धूं कर जली सड़क पर खड़ी पिकअप

गगन सूद। धीरा

धीरा नौरा सड़क पर नौरा के समीप स्थित एक हार्डवेयर कि दुकान के बाहर खड़ी एक ट्रांसपोर्ट की पिकअप गाड़ी जो की सामान लेकर आई थी अचानक आग लग गई। एचपी37C-1388 जीप की पिछले भाग से शुरू हुई अग्नि की लपटों को देखते ही जीप के चालक बलवीर सिंह ने होशियारी दिखाते हुए जीप को 50 -60 मीटर की दूरी पर आगे कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप दुकान एवं आसपास की आबादी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, परंतु यह जीप अग्नि की भेंट चढ़ गई और देखते ही देखते राख हो गई।

यह हादसा शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे के करीब हुआ, जब भवारना की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की जीप ट्रांसपोर्ट का माल लेकर धीरा नौरा पुड़वा आदि क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए जा रही थी कि नौरा में स्थित हार्डवेयर की दुकान के बाहर इसमें आग लगनी शुरू हो गई। फायर ब्रिगेड पालमपुर की गाड़ी भी करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची, परंतु तब तक जीप काफी हद तक जल चुकी थी, परंतु फिर भी अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया।

पुलिस चौकी धीरा के कर्मचारियों मुकेश धरवाल व अनिल कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित व्यक्तियों के बयान कलमबद्ध कर लिए। धीरा प्रशासन की ओर से तहसीलदार धीरा मेघना गोस्वामी, नायब तहसीलदार दिलों राम भारद्वाज तथा कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक अमित राणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने बताया कि प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर जायजा ले लिया गया है और आगे की छानबीन की जाएगी।