चाेराें ने नकदी सहित उड़ाई लाखाें की शराब

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

एक तरफ जनता कोविड-19 महामारी से परेशान हैं, तो वहीं कुछ शातिर चोरों ने शराब की दुकान को लूट करके बड़ा अंजाम दिया। नगरोटा सूरियां के समीप पंचायत बासा गांव गलुआ में गुरुवार को चोरों द्वारा रात को एक शराब के ठेके का ताला काटकर शराब के ठेके के अंदर रखी 36 देसी शराब की पेटियां तथा करीब 14 अंग्रेजी अलग-अलग ब्रांड शराब की पेटियां तथा ठेके केअंदर करीब 12 00 रुपए नकदी चुराकर ले गए हैं। करीब दो लाख रुपए इसकी कीमत बताइ गई है।

इस शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन आनंद शर्मा ने बताया कि 2:00 बजे ठेका बंद करने के बाद शाम को घर चले गए हैं और दूसरा सेलमैन अरविंद कुमार भी आनंद शर्मा ने बताया सुबह जब वे ठेके पर पहुंचा को देखा की एक के बाहर जो दुकान पर ताला लगा था, वह टूटा हुआ था और जब अंदर दुकान में देखा, तो ठेके के अंदर कुछ बोतलें में ही रह गई थी तथा जो अंदर बंद शराब के डिब्बे रखे थे। एक भी डिब्बा नहीं था, सिर्फ बेयर की पेटियां ही पांच पड़ी थी तथा ठेके के कुछ दूरी पर है।

दो देसी शराब की पेटियां पड़ी थीं, उनमें से दो बोतलें टूट चुकी थी और बाकी बोतलें सड़क के किनारे पड़ी थी उन्होंने तुरंत अपने ठेके के इंचार्ज होशियार सिंह को फोन किया और वह भी वहां पहुंच गए तथा फिर होशियार सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत परमार को इसके बारे सूचित किया और रपट दर्ज करवाई उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी मौके पर डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह थाना प्रभारी करतार सिंह जवाली भी चोरी की घटना जिस ठेके पर हुई थी, जांच के लिए पहुंच चुके थे पुलिस द्वारा अब इस चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस सभी तरीकों से इस चोरी की जांच कर रही हैं।

क्योंकि 2 दिन के बाद यह ठेका किसी दूसरे ठेकेदार ने ले लिया है। उधर, इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैला दी है तथा जनता में इस बात की खूब चर्चा है कि इतनी बड़ी चोरी शराब के ठेके पर पहली बार हुई है। गौरतलब है कि पिछले कल देर शाम को 3:00 बजे बिजली गुल हो गई थी और फिर बिजली सुबह करीब 3:00 बजे आई इस तरह पूरे क्षेत्र में अंधेरा ही छाया रहा उधर इस चोरी की घटना किसी एक व्यक्ति ने नहीं की लगता बहुत बड़ा गिरोह था।

क्योंकि इतनी भारी मात्रा में शराब की पेटियां चोरी होना कोई छोटी बात नहीं है या फिर और क्या हो सकता है कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस यदि गहराई से छानबीन करेगी अवश्य चोर पकड़े जा सकते हैं।